सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायधीश रितु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश बनाने की सिफारिश की है. अगर रितु बाहरी के नाम पर मुहर लगती है तो वे उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश होंगी.
बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी बीते 26 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे. जिसके बाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने न्यायाधीश रितु बाहरी के नाम की सिफारिश की है. ऐसे में सिफारिश को अप्रूवल मिलता है तो रितु बाहरी उत्तराखंड की पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी.