उत्तराखंड राज्य आज 23 साल का हो गया है. उत्तराखंड अब अपने 24वें साल में कदम रख रहा है. उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को किया गया था. लिहाजा हर साल राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. साथ ही एक अलग पर्वतीय राज्य की मांग को लेकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को नमन भी करते हैं.
हर साल राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम होता है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट देहरादून स्थित शहीद स्मारक पहुंचे. वहां राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.