हरिद्वार: शहर कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड वसूला. साथ ही पुलिस ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी.
सार्वजनिक स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए एसएसपी ने कड़े निर्देश दिए थे. जिसके चलते आज पुलिस ने शुगर मील गेट के आसपास स्थित दुकानों, होटल, ढाबों के द्वारा मुख्य मार्ग पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया. पुलिस टीम ने अतिक्रमण करने पर संबंधित संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर 04 लोगों के 40 हजार के एवं 5 हजार के 15 लोगों के चालान 81 पुलिस अधिनियम में किए गए.