देहरादून: मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी मदरसा छात्र-छात्राओं को और मदरसे को राष्ट्रवाद से जोड़ने की अलख जगा रहे हैं. उन्होंने मुस्लिम समाज के उलेमाओं और विद्वानों के बीच एक बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य सरकार सभी नागरिकों के कल्याण के लिए काम कर रही है.
उन्होंने भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई भी वर्ग, समाज अथवा संगठन अछूत नहीं है. सरकार सबके लिए काम कर रही है. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मदरसों में पारदर्शिता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. केंद्र और प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ है, जिसके साथ ही सभी मदरसों को इसका ख्याल रखना है. मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकंम् और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ हमे आगे बढ़ना है. मुस्लिम समाज ज्ञान विज्ञान के साथ धर्म का भी ज्ञान रखे और राष्ट्रवाद के साथ आगे बढ़े, यह समय की मांग है.