हरिद्वार में हर की पौड़ी पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई. साथ ही ‘देव दीपावली’ से पहले, भक्तों ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर 21,000 दीपक जलाए और सिल्कयारा सुरंग में फंसे लोगों के लिए प्रार्थना की.
कार्तिक मास की पूर्णिमा पर स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. शास्त्रों में वर्णित है कि इस दिन किए गंगा स्नान से पूरे वर्ष भर गंगा स्नान करने के समान फल मिलता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा, यमुना या अन्य नदियों में स्नान करने से विशेष पुण्य लाभ मिलता है.