उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसी बीच एक बूरी खबर भी सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है.
बता दें एक तरफ सिलक्यारा सुरंग में रविवार से वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है. और ऑगर मशीन की मरम्मत का काम भी चल रहा है. वहीं, मैन्युअल खुदाई शुरू करने पर भी काम चल रहा है. तो वहीं अब रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच मौसम विभाग यानी IMD की ओर से आज यानी 27 नवंबर को पूरे उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में गरज के साथ बारिश और कुछ इलाकों में वर्फबारी हो सकती है. IMD के अनुसार, आज दोपहर बाद मौसम में बदलाव के आशंका है.
IMD ने राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है. जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम का मिजाज बदलने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने तीन दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व आस-पास के क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि उत्तरकाशी सुरंग हादसे का आज 16वां दिन है. रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है. जो बाधाएं थीं उन्हें हटा लिया गया है. अंदर जो मजदूर फंसे हैं, उन्हें लगातार खाना और पानी भेजा जा रहा है. सिलक्यारा छोर से भी मैनुअल ऑपरेशन किसी भी वक्त शुरू हो सकता है. सिलक्यारा छोर से रेस्क्यू में बहुत चुनौतिया हैं. क्योंकि आगे सरियों का जंजाल है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कि तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू के लिए 6 योजनाओं पर काम चल रहा है.
उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने में एक और बाधा, देखिए वीडियो