भोजपुरी की हॉट स्टार एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह की राजनीति में एंट्री हो गई है. आज वह जन सुराज अभियान में शामिल हो गई हैं. अक्षरा सिंह की अब फिल्मों के साथ-साथ सियासत का भी हिस्सा हो गई है. बताया जा रहा है कि अक्षरा सिंह पीके के विचारों से काफी प्रभावित रही हैं. इसलिए उन्होंने जनसुराज को राजनीतिक रूप से बेहतर समझा. अक्षरा सिंह ने कहा कि उन्होंने कोई राजनीतिक दल ज्वाइन नहीं किया है, प्रशांत किशोर के पिछले 15 महीनों की मुहिम को देखते हुए एक आंदोलन जन सुराज को ज्वाइन किया है.
अक्षरा सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर की मुहिम के साथ अब वो जुड़ गई हैं. आगे उनका जैसा निर्देश होगा वैसा काम होगा. अक्षरा सिंह ने कहा कि वह पदयात्रा को भी ज्वाइन करेंगी. लेकिन प्रशांत किशोर का जैसा निर्देश होगा उसे अनुसार वहां से वह पदयात्रा शुरू करेगी. अंत में अक्षरा सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को यह कहकर समाप्त किया की चर्चाओं का नाम है अक्षरा सिंह. वहीं अब ये भी कयास लग रहे हैं कि 2024 में अक्षरा सिंह को जन सुराज अभियान की ओर से सांसदी का टिकट मिल सकता है.
बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म की सुपर ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म मुंबई में हुआ लेकिन वो बिहार को लेकर काफी भवुक है. वैसे अक्षरा सिंह मूल रूप से पटना की रहने वाली हैं. उनके पिता बिपिन सिंह और माता नीलिमा सिंह दोनों भोजपुरी फिल्म के एक्टर भी रहे हैं. अक्षरा सिंह अपने एलबम, फिल्मों और गानों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.