देहरादून: देहरादून स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस बेहतर कानून व्यवस्था पर काम करेगी.
गुरुवार को पुलिस लाइन में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने पर भव्य परेड का आयोजन किया गया. परेड का पुलिस महानिदेशक की ओर से मानप्रणाम ग्रहण करने के उपरांत परेड का निरीक्षण किया गया और सशस्त्र टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी.
उन्होंने भव्य और शानदार परेड के लिए सभी जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे तीन वर्ष तक आप सबका नेतृत्व करने का सौभाग्य मिला. 34 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवा के बाद आज पुलिस सेवा का अंतिम दिन है, काफी भावुक क्षण हैं. वर्दी ने सेवा के हजारों मौके दिए. टीम के बिना कुछ भी संभव नहीं है. आप मेरे साथ खड़े रहे. जान जोखिम में डालकर खड़े रहे. मैं अपने पुलिस के सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं. हमने मिलकर कई बड़ी चुनौतियों जैसे कोरोना संक्रमण की लहर, रैंणी आपदा, कोरोना महामारी के बीच महाकुम्भ का आयोजन और कुमाऊं परिक्षेत्र में अतिवृष्टि आदि का धैर्य और दृढ़ता के साथ डटकर सामना किया और देशभर के लोगों का विश्वास जीता. मेरा मानना है कि पुलिस जनता के लिए बनी है. ऐसी पुलिस व्यवस्था बनाने का प्रयास किया, जिसमें अपराधियों में पुलिस का भय और जनता पुलिस को देखकर सुरक्षित महसूस करे. आप सभी के सहयोग से यह एक विस्मरणीय यात्रा रही.
कुमार ने कहा कि पुलिस के सामने हर रोज नई चुनौती होती है और पुलिस हर चुनौती को स्वीकार भी करती है. हमने कई ऑपरेशन और कई मिशन चलाए हैं. जिसमें मुख्य रूप से मिशन हौसला ऑपरेशन प्रहार व ऑपरेशन मुक्ति उनके द्वारा चलाया गया है. उत्तराखंड पुलिस का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहा है.
नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि रिटायरमेंट शाश्वत सत्य होता है और रिटायरमेंट के बाद जिन्दगी की एक नई पारी शुरू होती है. उन्होंने कहा कि अशोक कुमार 34 वर्ष से भी अधिक की भारतीय पुलिस सेवा में अपना विशेष योगदान देकर सेवानिवृत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उत्तराखंड पुलिस सदैव उनका परिवार रहेगा. साथ ही भविष्य में हमें आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा. आपके साथ बहुत कुछ सीखने को मिला है. आपको किसी परिस्थिति में विचलित होते नहीं देखा है. मेरा यह प्रयास रहेगा कि हम सब मिलकर उत्तराखंड पुलिस को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे.
पुलिस कर्मियों के लिए हाउसिंग योजना को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही पुलिस कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. इसके लिए भी वह प्रयासरत रहेंगे.
पुलिस महानिदेशक की ओर से उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य आरक्षी 44 ना.पु. मनोज कुमार और महिला कांस्टेबल 378 ना.पु. विद्या मेहता को ’सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह’ प्रदान किया गया. मुख्य आरक्षी 44 ना.पु. मनोज कुमार द्वारा वर्ष 2021 तथा वर्ष 2023 में ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में बड़ी लगन व मेहनत से कार्य किया गया है जिसमें वर्ष 2021 में कुल 58 गुमशुदाओं तथा वर्ष 2023 में कुल 88 गुमशुदाओं इस प्रकार कुल 146 गुमशुदाओं को तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है. महिला कांस्टेबल 378 ना.पु. विद्या मेहता, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा ऑपरेशन स्माइल/ऑपरेशन मुक्ति के अन्तर्गत वर्ष 2021 से 2023 तक कुल 74 गुमशुदाओं को तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है. विभिन्न शिक्षण संस्थाओं/गोष्ठीयों/रैलियों/नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उत्तराखण्ड पुलिस ऐप/ गौरा शक्ति ऐप / महिला सुरक्षाओं के सम्बन्ध में समय-समय पर जनता को जागरूक करते हुये ऑपरेशन स्माइल/ऑपरेशन मुक्ति में विशेष सहयोग किया गया है.