ऋषिकेश: सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए श्रमवीर पुष्कर सिंह एरी को भी अब ऋषिकेश एम्स से छुट्टी मिल गई है. दरअसल, सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू कर लाये गए 41 श्रमवीरों में से 40 को बीते गुरुवार को ऋषिकेश एम्स से छुट्टी दे दी गई थी, जबकि चंपावत निवासी श्रमवीर पुष्कर सिंह एरी को हल्का बुखार होने के कारण छुट्टी नहीं दी गई थी. आज शुक्रवार को उनकी सभी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक वह स्वस्थ हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर अस्पताल प्रशासन एम्स डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते रोज उन्हें हल्के बुखार की शिकायत थी, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्हें यहां से डिस्चार्ज कर दिया गया है.