हरिद्वार: बैंक में जमा करने के नाम पर खाता धारकों के करीब 13 लाख रुपये गबन करने के आरोप में लंबे वक्त से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित बैंक में दैनिक वेतनभोगी है. गबन सम्बन्धित धाराओं में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक 1 अगस्त 2022 ज्वालापुर क सराय स्थित बैंक आफ इंडिया में दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्यरत आरोपित अर्जुन सिंह पुत्र मायाराम निवासी जगथान चकराता देहरादून ने शाखा के 34 खाता धारकों से खातों में धनराशि जमा करने के नाम पर कुल 12 लाख 86 हजार रुपए लिए, लेकिन उक्त रकम को बैंक में जमा नहीं किया. यही नहीं खाताधारकों को यकीन रहे इसलिए आरोपित ने सभी खाताधारकों को बैंक की फर्जी रसीद थमा दी. इस बात की जानकारी बैंक को तब लगी जब कई खाताधारकों ने अपनी पासबुक अपडेट कराई,जिसके बाद भेद खुलता गया. इसके बाद शाखा प्रबन्धक अरविंद सिंह चौहान द्वारा आरोपित के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी गई.
मामले का खुलासा होने व मुकदमा दर्ज होने के पता चलते ही आरोपित फरार हो गया. आरोपित के खिलाफ दर्ज मुकदमे के बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. बीते कल पुलिस ने आरोपित को मंडी चौक विकास नगर से धर दबोचा. आज आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.