छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरूआती रुझानों में बीजेपी, कांग्रेस आगे चल रही है. शुरुआत में आए 20 सीटों के रुझान में 11 पर बीजेपी तो 9 पर कांग्रेस आगे चल रही है, अन्य का अभी तक खाता भी नहीं खुला है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 का चुनाव कुल दो चरणों में हुआ, जिसमें पहले चरण यानी 7 नवंबर के दिन कुल 71 प्रतिशत मतदान हुए वहीं दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को था और इस दौरान 70.49 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के साथ-साथ राज्य के 8 मंत्रियों और 4 सांसदों समेत कुल 1181 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.