राजस्थान में जारी काउंटिंग के रुझानों में बीजेपी को सरकार बनाने का बहुमत मिल चुका है. कुल 199 सीटों के रुझानों पर गौर करें तो BJP 120, कांग्रेस 70 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
राजस्थान की हॉट सीट्स की बात करें तो झालरापाटन विधानसभा सीट पर पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे 4926 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं सरदारपुरा सीट से राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं और विद्यानगर से बीजेपी की दिग्गज नेता दीया कुमारी 7094 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं टोंक विधानसभा सीट से प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पीछे चल रहे हैं. जबकि झोटवाड़ा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर आगे चल रहे हैं.
राजस्थान में वीआईपी सीट सिविल लाइंस पर कांग्रेस विधायक व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं। सिविल लाइंस सीट पर खाचरियावास और भाजपा के नए चेहरे गोपाल शर्मा के बीच सीधा मुकाबला है। राजस्थान की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंंह डोटासरा पीछे चल रहे हैं।