छत्तीसगढ़ विधानसभा की सभी 90 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दो महीने से चल रही हलचल अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. शुरुआती रुझान के बाद अब छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर दिख रहा . यहां कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी ने रूझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. बीजेपी 55 सीटों पर बढ़त बनाई है तो कांग्रेस 34 सीट पर आगे है.
बात करें दिग्गजों की सीटों की तो पाटन सीट पर बीजेपी नेता विजय बघेल ने चाचा भूपेश बघेल को पछाड़ दिया है. वर्तमान सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से पीछे चल रहे हैं. तो वहीं राजनांदगांव विधानसभा से पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह आगे चल रहे हैं. जबकि अंबिकापुर सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बीजेपी के राजेश अग्रवाल से पीछे चल रहे हैं. और कोंटा विधान सभा में भी बीजेपी आगे निकलती दिखाई दे रही है. इस नक्सल प्रभावित अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट पर कांग्रेस के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी पीछे हो गए हैं.
इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में फिलहाल बघेल के सात मंत्री भी पीछे चल रहे हैं- इसमें मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री रुद्र गुरु, मंत्री अनिला भेड़िया पीछे हो गए हैं.