आज से उत्ताखंड की राजधनी देहरादून में दो दिवसीय डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। 8 और 9 दिसंबर को देहरादून FRI में कार्यक्रम होने वाला है।
प्रधानमंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्धघाटन
8 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे। इसका समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। समिट में देश के तमाम बड़े औद्योगिक घराने अडानी, अंबानी,जिंदल, बिड़ला, पतंजलि के साथ ही विदेशी उद्योगपति भी सम्मेलन में शामिल होने वाले है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने FIR में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. CM धामी ने कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई गलती नहीं करने के निर्देश दिए है।
अतिथियों के स्वागत में 15 कलाकारों के डेलिगेट्स
समिट में आने वाले मेहमानों के लिए भव्य स्वागत की तैयारियां की गई है। संस्कृति विभाग के सतपाल राणा और दिनेश उप्रेती ने बताया कि लगभग 15 कलाकारों की ओर से आने वाले डेलिगेट्स के द्वारा अतिथियों का स्वागत करेंगे। सबसे पहले तिलक लगाया जाएगा और साथ में तुलसी की माला पहनाई जाएगी।
PM Modi की सुरक्षा के कारण कार्यक्रम में रहेंगे पुख्ता इंतजाम
वही दूसरी तरफ राज्य में आने वाले दिग्गजों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करने आज देहरादून पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तमाम बड़े उद्योगपतियों की सुरक्षा के चलते चौक-चौबंद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।