उत्तराखंड में आज से ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ शुरू हो चुका है। प्रदेश सरकार ने तीन लाख करोड़ से ज्यादा के एमओयू पर साइन होने का दावा किया है। मीडिया ने उत्तराखंड के विकास प्लान और समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की. CM Dhami ने योजनाओं के बारे में दिल खोलकर बात की और बताया कि किस तरह से सरकार ने राज्य के विकास के लिए नई नीतियां बनाई है। जिसके जरिए राज्य तेजी से विकास की राह पर बढ़ेगा, वहीं यूसीसी को लेकर भी उन्होंने खुलकर बात की।
3 लाख करोड़ के MOU साइन करने का दावा
CM धामी ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (GIS) को लेकर कहा कि अब तक तीन लाख करोड़ के एमओयू (MOU) साइन हो चुके हैं, प्रदेश सरकार राज्य में निवेश बढ़ाने पर काम कर रही है। 7 हजार एकड़ का लैंड बैंक बनाया गया है, 27 नई पॉलिसी बनाई है ताकि निवेशकों को आसानी हो इसके साथ ही पुरानी नीतियों में बदलाव कर उन्हें लचीला किया गया है।
डबल इंजन का राज्य को फायदा
सीएम धामी ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार होने की वजह से राज्य में तेजी से विकास हो रहा है। केंद्र भी इसमें पूरा सहयोग कर रहा है। पीएम मोदी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करते हैं तो राज्य में तेजी से विकास दिखाई देने लगता है।
राज्य में पर्यटन के विकास पर जोर
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ाने पर भी काम चल रहा है. चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। इस बार 56 लाख लोग आएं हैं। इसके अलावा मानस खंड और मंदिर माला मिशन पर काम जारी है। सीएम धामी ने इसका पूरा श्रेय PM Modi को दिया और कहा कि उन्होंने हमेशा उत्तराखंड के मान को हमेशा आगे बढ़ाया है। आज पूरी दुनिया में लोग उत्तराखंड की टोपी पहने नजर आ जाते है। पीएम मोदी आते है तो ब्रांड हो जाते हैं. उन्होंने केदारनाथ के दर्शन किए तो बड़ी संख्या में लोग आने लगे। आदि कैलाश में भी उनके आने के बाद लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी है।
लोकल फॉर ग्लोबल पर सरकार का ध्यान
लोकल फॉर ग्लोबल को लेकर सीएम धामी ने कहा कि केंद्र की पहल पर हमने लखपति महिलाओं की योजना शुरू की है. एक लाख महिलाओं को लखपति बनाने के टारगेट रखा है। महिलाओं के समूह अच्छे उत्पाद बना रहे हैं। उन सभी को बाजार मिले, अच्छी मार्केटिंग मिले उस पर काम हो रहा है।
रोजगार मिलने पर पलायन रोकने में मिलेगी मदद
जब लोगों के पास रोजगार होगा, कारोबार बढ़ेगा, काम होगा और वो स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे तो राज्य में पलायन रुकेगा। लोग यहीं पर अपना काम करेंगे. उन्होंने दावा किया कि 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में तीन चौथाई बहुमत के साथ फिर से सरकार बनेगी।
UCC पर खुल कर बोले धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर UCC को लेकर कहा कि हमने विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को रखा। साथ ही राज्य की जनता ने इस पर अपनी मुहर लगा मुझे विधानसभा भेज दिया। जिसके बाद हमने सबसे पहले यूसीसी के लिए कमेटी का गठन किया, कमेटी ने काम भी किया है। जैसे ही उनका संकलन तैयार होगा वो हमें मिलेगा। तो हम इस मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे। UCC उत्तराखंड में बन रहा है लेकिन अन्य राज्य भी इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसलिए हम बहुत सोच समझ कर आगे बढ़ रहे हैं। हम तुष्टिकरण नहीं सबके संतुष्टिकरण के लिए आगे बढ़ रहे हैं।