उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रथम सीडीएस (CDS) जनरल विपिन रावत की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर देहरादून के कनक चौक पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रथम रक्षा प्रमुख, उत्तराखंड के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत देश का गौरव थे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की तथा उनसे बातचीत की। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।
40 साल तक की CDS रावत ने देश सेवा
उन्होंने चार दशकों तक मातृभूमि की रक्षा में निस्वार्थ सेवा की। उन्हें सदैव असाधारण वीरता तथा साहस के लिए याद किया जाएगा। बता दे कि आज के दिन ही वर्ष 2021 में एक हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने के दौरान तमिलनाडू के कुन्नूर स्थित जंगलों के ऊपर क्रैश होने की वजह से CDS रावत सहित 6 अन्य सैन्य अधिकारियों को हादसे का शिकार होना पड़ा था। हादसे के समय चीफ सैन्य अधिकारी रावत की पत्नी भी उनके साथ ही हेलिकॉप्टर में थी।
कौन है रावत के परिवार में
CDS रावत अपने पीछे दो बेटियों को छोड़ गए है।जिसमें बड़ी बेटी कृतिका रावत और तारिणी रावत है। बताते चले कि बड़ी बेटी कीर्तिका उनकी शादी हो चुकी है, और वह अपने पति के साथ मुंबई में रहती है। जबकि छोटी बेटी तारिणी रावत पेशे से वकील है, और वह दिल्ली में रह कर दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है।
राज्य के अन्य स्थानों पर भी रावत को किया गया याद
बता दे कि विपिन रावत ने 4 दशक तक देश की सेवा की और अपने आखिरी क्षणों में भी देश सेवा के लिए काम करते हुए संसार छोड़ गए ऐसे महापुरुष को देश सदा याद रखेगा। उत्तराखंड के लाल को आज राज्य के मुख्यमंत्री सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।