घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। निफ्टी पहली बार 21000 पार पहुंचने में सफल रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 303.91 (0.43%) अंकों की बढ़त के साथ 69,825.60 के लेवल पर बंद हुआ।
आज के लूजर्स
शुक्रवार को बाजार के आखरी कारोबारी घंटी से पहले 30 शेयरों वाले बंबई स्टोक एक्सचेंज का हाल बेहतर देखने को मिला BSE के 30 शेयरों में से 19 कंपनी के शेयरों में वृद्धि देखने को मिला। जबकि 11 कंपनी के शेयर में गिरावट का दौर रहा। रिलायंस, समफर्मा, से लेकर मारुति, एशियन पैंट, पावर ग्रीड, टाटा स्टील, टाटा मोटर, बाजाज फाइनांस एम&एम आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिला।
आज के गेनर्स शेयर
वहीं अगर आज के टॉप गेनर्स शेयर की बात करें तो एचसीएल टेक, जिंदल स्टील, INFY, HDFCBANK, TITAN, AxisBank, ICICI Bank, Wipro, Kotak Bank, L&T, Ultracemco, NTPC, BjajajFinsv, SBIN, इंडसबैंक, TCS, TECHM, BHARTI AIRTEL, HINDUNILVR आज के बाजार के हीरो साबित हुआ। इनशेयरों अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया।
दिसंबर की शुरुआत से बाजार बेहतर
3 राज्यों में BJP को मिली जीत के बाद इसी माह के 3 से 5 तारीख तक शेयरों ने लंबी छलांग लगाई थी। बता दें कि बाजार विशेषज्ञों ने पहले ही अगले सप्ताह तक निफ्टी के 21 हजार पहुंचने का अनुमान लगाया था। जो आज सही साबित होता नजर आया। आज सुबह निफ्टी 68.25 (0.33%) अकों के साथ 20,969.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह बैकों के रेपो रेट में किसी तरह के बदलाव नहीं किए जाने कि घोषणा के साथ ही बंबई शेयर बाजार ने उड़ान भरने की घोषणा कर दिया था।
इन कारणों से बाजार ने पकड़ी रफ्तार
शुक्रवार के दिन शेयर बाजार में जोश आईटी, बैंकिंग और रियल सेक्टर के रास्ते आया। इससे पहले बीते गुरुवार को BSE सेंसेक्स 132 अंक नीचे गिर 69,521 अंको पर बंद हो गया था। जबकि आज सुबह बाजार खुलते ही निफ्टी ने अनुमान से बाहर पहुंच 21000 के ऑल टाईम हाई को पार 21,006 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स ने अंतिम कारोबार 69,893 के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा।