देहरादून के (FRI) में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के शुभारंभ पर, बीते दिनों देश और विदेश के कई बड़े उद्योगपतियों ने उत्तराखंड में निवेश का एलान किया। वहीं प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), रियल एस्टेट, हेल्थ केयर, उच्च शिक्षा, पर्यटन, फिल्म, आयुष, ऊर्जा क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव MOU पर हस्ताक्षर किए गए। इसके लिए राज्य सरकार ने 44 हजार करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया पर काम शुरु कर दिया है।
देश के अलावे विदेशी निवेशक भी मौजूद
निवेशक सम्मेलन में सरकार ने लंदन, बर्मिघम, दुबई, अबुधाबी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, बंगलुरु के अलावा प्रदेश स्तर हुए रोड शो, मिनी रोड में तीन लाख करोड़ के निवेश पर करार किया है। निवेशक सम्मेलन के पहले दिन निवेशकों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में 44 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू किया गया। इसके अलावे अदाणी एंटरप्राइज के निदेशक प्रणव अदाणी ने राज्य में 1700 करोड़ के निवेश का एलान किया।
आज होगा कर्यक्रम का समापन
राजधानी में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में आज गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करने के लिए देहरादून पहुंच रहे है। सम्मेलन के दूसरे दिन अलग-अलग सत्रों में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, अवस्थापना विकास, वन एवं संबंधित सेक्टर, स्टार्टअप, आयुष एवं वेलनेस, सहकारिता एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी। कार्यक्रम के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ही मुख्य अतिथि होंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री रहेंगे मौजूद
समापन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(रि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी निवेशकों और मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुख्य सचिव डॉ. SS संधु, NSE के सीईओ आशीष कुमार, मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलीस, रसना के एमडी पिरुज खंबाटा, डेनमार्क के राजदूत एचई फ्रेड्डी स्वाने समेत कई निवेशक कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले है।