उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में फिल्म निर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए जिंदल प्रोडक्शन प्रा.लि. की ओर से फिल्म ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एंड प्रोडक्शन रिसर्च की स्थापना के लिए एमओयू किया गया। एमओयू पर उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी एवं जिंदल प्रोडक्शन के सीएमडी आर.के. जिंदल की ओर से एमओयू किए गए।
सरकार ने राज्य में निवेश लाने का किया काम
देहरादून के एफआरआई में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के शुभारंभ पर कई बड़े उद्योगपतियों ने उत्तराखंड में निवेश का एलान किया। वहीं प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), रियल एस्टेट, हेल्थ केयर, उच्च शिक्षा, पर्यटन, फिल्म, आयुष, ऊर्जा क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किए हैं। इसमें सरकार ने 44 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
भारत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। मेरे तीसरे कार्यकाल (टर्म) में देश की अर्थव्यवस्था तीसरे पायदान पर होगी। उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार, एक सहायक नीति प्रणाली, सुधार और परिवर्तन की मानसिकता और विकास में विश्वास का संयोग पहली बार बना है। उन्होंने देश और दुनिया से आए निवेशकों और प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि यह देश, कंपनियों और निवेशकों के लिए अभूतपूर्व समय है। लिहाजा उत्तराखंड के साथ चलें और इसकी विकास यात्रा में भाग लें।