ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का मानवता का धर्म निभाते हुए मृत्यु होने पर हिन्दू विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में बीमारी के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।
नहीं हो पाई है शव की पहचान
बता दें कि अज्ञात मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 37 वर्ष बताई गई। उसके पास से पहचान संबंधी किसी तरह का पहचान पत्र बरामद नहीं हो पाया जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किया जिसमें पुलिस फिलहाल असफल रही।
हिंदू रिती-रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार
शव का पंचायत नामा भरने के उपरांत उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश मोर्चरी में शिनाख्त हेतु नियमानुसार 72 घंटे के लिए रखा गया। ऋषिकेश पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करने के उपरांत भी शव की शिनाख्त नहीं होने पर निर्धारित समयावधि पूर्ण होने पर पूर्ण हिंदू विधि विधान से शव का दाह संस्कार चंदेश्वर नगर श्मशान घाट पर किया गया।