रणबीर कपूर अभिनीत और संदीप रेड्डी वंगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स-ऑफिस पर हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। लेकिन, इस बीच फिल्म को जमकर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। कभी अल्फा मेल, तो कभी टॉक्सिक मर्दांनगी तो कभी फिल्म में दिखाई गई हिंसा को लेकर चर्चा हो रही है। फिल्म पर उठाए जा रहे सवालों पर अभिनेता सिद्धांत कार्णिक ने प्रतिक्रिया दी है।
इस फिल्म में सिद्धांत कर्णिक अनिल कपूर के दामाद और रणबीर कपूर के जीजा के रोल में नजर आए हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म को लेकर हो रही आलोचना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सिद्धांत कार्णिक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि , ‘हमने एक फिल्म बनाई है न कि समाज में जागरूकता अभियान चलाने निकले हैं। हम ये बताने नहीं निकलें हैं कि समाज में कैसे मर्द होने चाहिए और कैसे नहीं। ‘अल्फा-मेल’ जो होगा वो कैसा होगा, ये समाज में रहने वाले हर व्यक्ति के निजी सोच से तय होगा’।
सिद्धांत कार्णिक ने आगे कहा, ‘रणबीर कपूर सिर्फ एक फिल्म में ये किरदार निभा रहे हैं, इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। लोगों को जैसे सोचना है वो वैसे ही सोचेंगे’। आगे ‘एनिमल’ से जुड़े विवाद पर बात करते हुए सिद्धांत कार्णिक ने कहा, ‘चाहे पब्लिसिटी पॉजिटिव हो या नेगेटिव, वो फिल्म के लिए फायदेमंद ही होती है। मैं नहीं मानता कि ये फिल्म समाज में टॉक्सिक मर्दांनगी को को बढ़ाएगी या ऐसा कुछ नहीं होने वाला।
गौरतलब है कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत ‘एनिमल’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी जमकर पैसा कमा रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 382 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड क्लेकशन की बात करें तो फिल्म 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म में अनिल कपूर, शक्ति कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों ने फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की है।