कुमाऊं विश्वविद्यालय का स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विषम पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिये परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये पोर्टल एक बार फिर से मंगलवार 12 दिसंबर को सुबह 10 से 5 बजे तक खोला जायेगा।
बताया गया है कि स्नातकोत्तर के तृतीय सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षा, स्नातक के पुराने पाठ्यक्रम के प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर तथा मुख्य व बैक परीक्षा एवं एनईपी के अंतर्गत स्नातक के तृतीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा, स्नातक की स्पेशल बैक परीक्षा व व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के तीसरे, पांचवे, सातवें व नौवें सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षाओं के लिए पोर्टल को खोला जायेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 6 से 9 दिसंबर तक भी पोर्टल को पुनः खोला गया था।
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
कुमाऊं विवि ने सोमवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की इंटीग्रेटेड बीएससी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीए एलएलबी व दो वर्षीय एमबीए के दूसरे सेमेस्थ्र की व्यवसायिक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
विश्व विद्यालय के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव कुमार की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट (kuntl.net) पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।