राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने उप कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला कैदियों से बात भी की। इस दौरान उन्होंने जेल की व्यवस्थाएं भी परखी. भोजन, स्वास्थ्य आदि की भी जानकारी ली.
सोमवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने उप कारागार का निरीक्षण किया. इस दौरान जेल में बंद महिला कैदियों ने महिला आयोग की अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई. महिला कैदियों ने कहा कि उनसे भूलवश गलती हुई है जिसका उन्हें प्रायश्चित भी है. ऐसे में उन्होंने आयोग की अध्यक्ष से न्यायालय में जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की. वहीं कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिला आयोग परिवारों को जोड़ने का काम करता है. कई परिवारों को अब तक जोड़ा गया है.
उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है ताकि जेल से छूटने के बाद वह स्वरोजगार अपना कर आत्म निर्भर बन सकें. निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जेल अधीक्षक प्रमोद पाण्डे सहित जेल कर्मी मौजूद रहे।