हरिद्वार के सरकारी विभागों के घपले और घोटालों की लिस्ट में जिला चिकित्सालय हरिद्वार का भी नाम जुड़ गया है. सूचना का अधिकार में यह खुलासा हुआ है.
जिला चिकित्सालय में चौकीदार के कमरे और गेस्ट हाउस के संबंध में सुभाष नगर के रहने वाले आदित्य शर्मा ने जानकारी मांगी थी. जिसमें चौकीदार के कमरे और गेस्ट हाउस की रंगाई पुताई में तकरीबन 49 हजार 720 रुपये का खर्चा बताया गया एवं बिलों की प्रति मुहैया कराई गई है, जबकि धरातल पर स्थिति सूचना का अधिकार में दी गई जानकारी से इतर हैं. जिला अस्पताल में चौकीदार और गेस्ट हाउस का अधिकारियों को पता ही नहीं है और रंग रोगन पर हजारों रुपये खर्च कर दिए.
इतना ही नहीं अस्पताल के चौकीदारी करने वाले चौकीदार का कहना है कि उसको आजतक अपने किसी कमरे के विषय में जानकारी ही नहीं है, और तो और खुद प्रमुख अधीक्षक भी गेस्ट हाउस और चौकीदार के कमरे से अनभिज्ञ हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि जब कोई चौकीदार का कमरा और अस्पताल में गेस्ट हाउस हैं ही नहीं तो चिकित्सा अधिकारियों ने रंग रोगन पर 49 हजार 720 रुपये कहां खर्च कर दिए.
फिलहाल इस मामले को लेकर पीपुल्स फॉर संस्था सदस्य आदित्य शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री सहित महानिदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून एवं सीएमओ हरिद्वार जांच व आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखें हैं।