प्रदेश के हरिद्वार पुलिस ने मंगलवार को गौ तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता पाई. बता दे कि पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने गौवंश तस्करी में उपयोग किए गए कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
बता दे कि पथरी थाना पुलिस को चैकिंग के दौरान बहादराबाद रोड पर एक सेंट्रो कार में कुछ व्यक्तियों को एक जिंदा गाय को ले जाने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बहादराबाद रोड पर घेराबंदी की और उन्होंने जब कार को रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने कार को तेज रफ्तार में भगाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करते हुए इब्राहिमपुर में गाड़ी को घेर लिया.
इस दौरान एक व्यक्ति कार से निकल कर भागने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया. कार की चैकिंग करने पर कार के अंदर से एक जिंदा गाय बरामद हुई. पकड़े गए आरोपी का नाम नवाब पुत्र यासीन निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.