राजस्थान में पिछले 9 दिनों से जारी मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही उठा-पटक खत्म हो गई, मंगलवार शाम सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के नये मुख्यमंत्री बनाए जाने वाले है. उन्हें मंगलवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. इसके साथ ही विधायक दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किया गया है. जबकि वासुदेव देवनानी को राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले है.
प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया. और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई. सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा. भजनलाल शर्मा मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे.
भाजपा ने एक बार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी चौंकाने में सफल रही, बीते सोमवार को एमपी में मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम पर मुहर लगाकर सभी चौंका दिया था। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं। यह भी तय किया गया कि मध्य प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री भी होंगे। इनके लिए जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला का चुना गया। जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ और राजेंद्र शुक्ला रीवा से विधायक हैं। इसके अलावा स्पीकर पद के लिए नरेंद्र सिंह तोमर के नाम का एलान किया गया था।
वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री के लिए चुनकर सियासी गलियारे में हलचल मचा दी थी। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि राज्य में दो डिप्टी सीएम होंगे और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह स्पीकर हो बनाए जा सकते है।
राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट को छोड़कर बाकी सभी 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव संपन्न कराए गए थे। जबकि इसके नतीजे 3 दिसंबर को आए। राजस्थान विधानसभा चुनाव के सियासी घमासान में कांग्रेस को पछाड़ कर भाजपा ने कुल 115 सीटें जीतीं। जबकि कांग्रेस को सिर्फ 69 सीटों से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा 15 सीटें अन्य के खाते में गईं।