बीते 15 दिनों से लापता वन क्षेत्राधिकारी हरीश पाण्डे का शव बुधवार को भीमताल में बरामद हुआ है. उनके लापता होने के बाद से ही पुलिस लगातार तलाश कर रही थी.
पुलिस पांडे की तलाशने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले थे. एक फुटेज में वह भीमताल की ओर जाते हुए दिखाई दिए दे रहे थे, जिसके बाद उनकी तलाश भीमताल क्षेत्र में शुरू कर दी गई. लगातार खोज करते हुए जब झील में आशंका होने पर पांड़े की तलाश की गई तो उनका शव बरामद हो गया.
बता दे कि पांडे ऊंचापुल हल्द्वानी के रहने वाले थे, हरीश चंद्र पाण्डे की आयु 55 साल के करीब था, तराई सेंट्रल डिवीजन रुद्रपुर में फारेस्ट रेंजर के पद पर तैनात थे. बीती 29 नवंबर की शाम 7 बजे वह अचानक घर से लापता हो गए. जिसके बाद आसपास में इनकी तलाश की गई लेकिन जब उनका किसी तरह का पता नहीं चला तो परिजनों ने मुखानी थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसके बाद पुलिस उनके तलाश करने में जुट गई. पुलिस ने पांडे की तलाश में कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले। रुद्रपुर में भी उनके बारे में जानकारी जुटाई गई, लेकिन उनका कहीं सुराग नहीं मिल पाया.
इधर एक फुटेज में हरीश पाण्डे काठगोदाम की ओर जाते दिखे, जिसके बाद उन्हें टैक्सी से भीमताल में उतरते देखा गया. इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश भीमताल में शुरू कर दी. बुधवार की सुबह उनका भीमताल झील से बरामद हुआ है. उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.