लोकसभा की दर्शक दीर्घा से बुधवार को दो व्यक्तियों ने छलांग लगा दी और वे सदन के बीचों बीच आ गए. इसके बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसी दौरान संसद के बाहर भी एक महिला और एक पुरुष ने स्मोग पटाखे फोड़े.
लोकसभा से बाहर आकर सदस्यों ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. सदस्यों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि दो युवक जिनकी आयु 20-25 वर्ष के आसपास थी, वे लोकसभा की दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए. उन्हें सांसदों ने पकड़ने की कोशिश की तो जूते से कुछ निकाला जिससे धुआं निकलने लगा. इन्हें बाद में सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया. सांसदों का कहना है कि वे जयभीम और तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगा रहे थे.
इसी बीच संसद के बाहर भी एक महिला और एक युवक ने इसी तरह स्मोग पटाखे फोड़कर नारेबाजी की. उन्होंने किसी मुद्दे की बात नहीं रखी, बल्कि तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगाया.