लोकसभा चुनाव में भले अभी 5 महीने बाकी हो लेकिन राजनीतिक पार्टियां और प्रशासनिक अमला अपने स्तर पर आगामी लोक सभा चुनाव के सफल संचालन के लिये जोड़ शोर से तैयारियां में जुड़ चुकी है.
बता दे कि नैनीताल के डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों के लिये सहायक चुनाव अधिकारी के पद पर कार्य हेतु 4 दिवसीय द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार से शुरू किया है. बताया गया कि इससे पहले प्रथम चरण में 36 अधिकारियों को यह प्रशिक्षण दिया गया, जबकि द्वितीय चरण में 68 अधिकारी प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे है.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत एवं अकादमी के संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद्र ने किया. बताया गया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके जोगदंडे और संयुक्त निर्वाचन अधिकारी-राज्य नोडल अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं.