कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे, विभिन्न विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
गुरुवार को मंत्री जोशी ने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में बैठक की. इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
मंत्री ने बार्लोगंज, चामासारी, क्यारा-धनोल्टी, गढ़ बुरांसखंडा, मोटीधार-मरसना, तिमलीमान सिंह का सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द किए जाए. उन्होंने अधिकारियों को वन स्वीकृति तथा शासन से संबंधित विसंगतियों को शीघ्र समाधान कर निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ किए जाए.
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा मसूरी विधान सभा क्षेत्र के लम्बित सभी सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किए जाए. अधिकारियों द्वारा बताया गया गया कामाख्या माता मंदिर में पुल निर्माण हेतु डीपीआर तैयार हो गई है जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
इस मौके पर अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती, ईई जितेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे.