बीते तीन दिनों से बिकवाली के कारण जहां बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही थी. वहीं गुरुवार सप्ताह से आखिरी कारोबारी दिन के एक दिन पहले 14 दिसंबर 2023 को भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व सेंट्रल बैंक के द्वारा ब्याज दरों में 3 बार कटौती किए जाने की घोषणा के साथ गुरुवार के दिन बाजार ने हरे रंग के साथ शुरुआत करने के बाद मुड़कर पीछे नहीं देखा और अपने ऑल टाईम हाई पर जा पहुंचा, ब्याज दरों में कटौती वाली खबर के चलते अमेरिकी शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए. तो इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आया.
बता दें कि आईटी बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक हाई पर जाकर बंद हुआ है. सेंसेक्स में एक समय 1000 तो निफ्टी में करीब 300 अंकों की तेजी देखने को मिली.
गुरुवार को बाजार बंद होने तक बीएसई में सेंसेक्स 944 अंकों के उछाल के साथ 70,529 और एनएसई का निफ्टी 265 अंकों के उछाल के साथ 21,190 अंकों पर बंद हुआ है.
आज के ट्रेड में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1177 अंकों की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा निफ्टी बैंकिंग में 640 अंकों की तेजी रही. फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, एफएमसीजी, एनर्जी, कमोडिटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए.
जबकि हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मीडिया सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में फिर से जोरदार तेजी देखने को मिली है. BSE के 30 शेयरों में 23 में तेजी देखने को मिला वहीं 7 शेयर ने आज भी गोता लगा दिया, वहीं NSE के 50 शेयरों में 36 तेजी में तेजी देखने को मिला तो 14 केपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.