नैनीताल जनपद स्थित बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के दोनों ओर लंबे समय से कई किलोमीटर तक लगातार लग रहे जाम से पूरे कुमाऊं मंडल वासी परेशान हैं. अब इस समस्या का जल्द समाधान होने की उम्मीद की जा सकती है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम के बाइपास के रूप में भवाली सेनेटोरियम से सिरोड़ी मोटर मार्ग के एक से आठ किलोमीटर तक चौड़ीकरण, डामरीकरण व सुधारीकरण के लिए 12.14 करोड़ से अधिक की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति देने के साथ ही टोकन मनी भी जारी कर दी है. इसके अलावा इससे लगते भवाली सेनेटोरियम से नैनी बैंड तक भवाली बाईपास के डामरीकरण व सुधारीकरण के लिए 11.62 करोड़ की भी वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति तथा टोकन मनी जारी कर दी गयी है.
जिलाधिकारी वंदना की ओर से बताया गया है कि कि शासन के संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को शासकीय पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गयी है. विदित हो कि मुख्यमंत्री धामी ने पिछले वर्ष नैनीताल में इन बाइपास मार्गों के निर्माण की घोषणा की थी.
इन दोनों कार्यों के बाद कैंची धाम से लगते भवाली नगर के भी जाम से मुक्त होने की भी उम्मीद की जा सकती है. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि बेहद लंबे बनाये गये भवाली बाइपास का उपयोग कितने प्रतिशत बिना जोर-जबर्दस्ती के करते हैं. अलबत्ता यदि वाहन इन बाइपास मार्गों का प्रयोग करेंगे तो भीमताल की ओर से अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन बिना भवाली गये सेनेटोरियम आकर यहां से बिना कैंची धाम गये आगे निकल जायेंगे और केवल भवाली व कैंची धाम जाने वाले वाहन ही इन स्थानों के परंपरागत मार्गों से जायेंगे. इस तरह भवाली और कैंची धाम, दोनों जगह जाम नहीं लगने की उम्मीद की जा रही है.