संसद भवन की सुरक्षा में चूक के बाद से संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे के साथ चल रहा है. विपक्षी दलों ने बीते दिन संसद की दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. इसकी वजह से अध्यक्ष ने संसद के दोनों सदनों से 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया. संसद भवन में हुए सुरक्षा चूक और संसदों के निलंबन के कारण आज भी संसद के हंगामे दार होने की संभावना जताई जा रही है.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आपराधिक कानूनों को बदलने के लिए पहले के तीन विधेयकों को वापस ले लिया था. उन्होंने लोकसभा में एक संसदीय समिति की सिफारिशों को शामिल करते हुए मसौदा विधेयकों का एक नया सेट पेश किया था. विधेयकों में भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता 2023 को शामिल किया गया है.
संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन संशोधित आपराधिक कानून विधेयकों को विचार और पारित करने के लिए लोकसभा में पेश कर सकते है. विधेयक लोकसभा से पास होने के बाद अंग्रेजो से समय से चले आ रहे आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे.
सुरक्षा चूक के बाद से संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे के साथ चल रहा है. विपक्षी दलों ने बीते दिन दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. इसके बाद संसद से 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार बने हुए हैं.