पुष्कर सिंह धामी सरकार ने गुरुवार रात्रि दूसरी सूची जारी कर पार्टी कार्यकर्ताओं को निगम, समिति, परिषद के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर सम्मानित किया है. इससे पहले भी पार्टी के 10 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से नवाजा गया था. माना जा रहा है कि आगे भी अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए जा सकते हैं.
शासन के उप सचिव अजीत सिंह की ओर से जारी आदेश में सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, राज्य स्तरीय महिला परिषद के उपाध्यक्ष विनोद उनियाल, प्रदेश स्तरीय गना विकास सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्यामवीर सैनी, उत्तराखंड बागवानी विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दीपक मेहरा, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला को बनाया गया है.
उत्तराखण्ड मत्स्य पालक विकास अभिकरण के उपाध्यक्ष उत्तम दत्ता, उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति उपाध्यक्ष गणेश भण्डारी, उत्तराखण्ड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन और अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष विश्वास डाबर को जिम्मेदारी मिली है. यह दायित्व सरकार और संगठन की हिसाब से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पहले सूची में भी पार्टी के बाकी कार्यकर्ताओं और संगठन के तालमेल से दायित्व को बांटा गया था. इस बार भी दायित्व संगठन और सरकार के संतुलन का ध्यान में रखकर दिया गया है.