मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज (शुक्रवार) वीरों की भूमि राजस्थान में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहने वाले है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में कहा कि राजस्थान की जनता ने राज्य के विकास में डबल इंजन को जोड़ दिया है, जिससे राज्य की सरकार केंद्र के साथ कदम ताल कर राजस्थान को अब विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करेगा.
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर पोस्ट कर ते हुए लिखा है, ‘ राजस्थान में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हूंगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने विकासवाद और अंत्योदय की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा सरकार को चुना। निश्चित रूप से राजस्थान डबल इंजन की रफ्तार के साथ सर्वांगीण विकास के नए आयाम स्थापित करने हेतु तैयार है.
गौरतलब है कि राजस्थान में आज मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम चल रहा है, इसके लिए केंद्रीय मंत्री सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी राजधानी जयपुर पहुंचे हुए हैं. शपथग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में मंच पर मौजूद है. इसके अलावे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे भी मंच साझा करती नजर आ रही हैं.
बताते चले कि नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के अलावे दिया कुमारी, और प्रेम कुमार बैरवा को विधानसभा में बीजेपी ने उप कप्तान बनाया है. इससे पहले पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी इसी फार्मूला का प्रयोग करते हुए अपने पुराने चेहरे को बदल कर राज्य में नए लोगों को राज्य की कमान सौंपी हैं. भजन लाल शर्मा पहली बार चुनाव जीत कर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.