संसद में हुए सुरक्षा चूक मामले के मुख्य आरोपित ललित मोहन झा के कोलकाता स्थित ठिकाने पर शुक्रवार सुबह भी पुलिस टीम पहुंची. टीम ने यहां घेराबंदी कर चारों तरफ से जांच कि ताकि सबूतों से छेड़छाड़ नहीं किया जा सके, कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित जिस कमरे में ललित रहता था उसे सील किया गया है.
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ललित झा के दोस्त निलाक्ष आइच से उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस ने घंटों तक पूछताछ की. अधिकारी ने बताया कि बैरकपुर पुलिस का एक दल गुरुवार रात को आइच के हालीसहर स्थित आवास पहुंचा और उससे उन दिनों के दौरान झा के साथ उसकी जान पहचान के बारे में पूछा जब आरोपी एक स्वयंसेवी संस्था के लिए काम करता था.
अधिकारी ने बताया, ‘हमने झा के साथ उसकी दोस्ती के बारे में जानने के लिए उससे घंटों पूछताछ की. हमें दिल्ली पुलिस से इस बारे में जानकारी मिली थी.’ पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के एक कॉलेज में स्नातक के छात्र आइच को घटना के तुरंत बाद झा से संसद की सुरक्षा में चूक से जुड़ा वीडियो मिला था.
पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार सुबह बताया, ‘हमने आइच के मोबाइल फोन की जांच की है और कुछ जानकारी एकत्र की है, जो हमारी जांच में महत्वपूर्ण हो सकती है.’
दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि संसद सुरक्षा चूक की घटना के मुख्य आरोपित झा को गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया. झा एक व्यक्ति के साथ राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पुलिस थाना पहुंचा जहां उसे विशेष शाखा को सौंप दिया गया.
गौरतलब है कि साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन ही बुधवार को गंभीर सुरक्षा चूक हुई. दो लोग बुधवार को दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद गए और उन्होंने केन के जरिये पीले रंग का धुआं फैलाया, जिससे सदन में दहशत फैल गई. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया.