आप कार चोरी की कई घटनाएं सुनी होगी लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे है. उसे सुन हैरान रह जाएंगे. दरअसल पुलिस की जांच में कार चोरी करवाने का आरोप जिस शख्स पर लगा है वह कोई और नहीं, बल्कि वह अंबाला स्थित सेंट्रल जेल का डिप्टी जेलर बताया जा रहा है. पुलिस ने चोरी की गई कार को बरामद कर लिया है. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने कार चोरी के मामले में दर्ज मुकदमें में धाराओं की बढ़ोतरी की है. पुलिस मामले की जांच में अभी भी जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसम्बर को पवन कुमार निवासी गांव गंगाणा थाना बरोदा, जिला सोनीपत हरियाणा ने कोतवाली भगवानपुर में तहरीर देकर कार चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था. तहरीर में पवन ने पुलिस को बताया कि 1 दिसम्बर को वह अपने रिश्तेदार यश कुमार की गाड़ी मांगकर ड्राइवर सुमित के साथ हरिद्वार गया था. वहां देर होने के कारण दोनों ने होटल में कमरा किराए पर लिया और कार को होटल के बाहर पार्क कर दिया. शिकायतकर्ता और ड्राइवर सुमित सुबह होटल से बाहर आये तो कार गायब मिली. होटल के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति गाड़ी को चोरी कर ले गया है.
शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर ने मुकदमा दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी. होटल की पार्किग से गाड़ी चोरी होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने टीम गठित कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे के लिए निर्देश दिए. जांच में जुटी पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का कई दफा अवलोकन एवं डंप डाटा उठाकर बारीकी से जानकारी जुटाई तो घटना के दौरान एक संदिग्ध से ड्राइवर की फोन पर बात करते हुए फुटेज सामने आई. टीम ने कार्रवाई के दौरान दुष्यंत पुत्र ताराचंद निवासी ग्राम किशनपुरा थाना पिपली कुरुक्षेत्र हरियाणा से सख्ती से पूछताछ करने पर हैरतंगेज तथ्य सामने आए. संदिग्ध दुष्यंत ने बताया की डिप्टी जेलर सेन्ट्रल जेल अम्बाला यश कुमार हुड्डा ने उसे व अपने रिश्तेदार सुमित राणा को इस गाड़ी की उत्तराखण्ड मे चोरी की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा था.
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि यश कुमार हुड्डा स्वयं भी इनके साथ हरिद्वार आया था. सुमित राणा ने वह गाड़ी फ्लोरा होटल भगवानपुर के पास खड़ी की और होटल के अंदर चले गए. उसके बाद रात्रि में दुष्यंत दूसरी चाबी से गाड़ी को खोलकर कार को हरियाणा ले गया और अगले दिन यश कुमार के साले पवन कुमार ने कार चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया.
जांच में सामने आया कि डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा द्वारा अपनी कार संख्या एसआर 12 एक्स-3502, जो उनसे कहीं गायब हो गई थी का मोटर वाहन इंश्योरेंस क्लेम प्राप्त करने के लिए अपनी कार से समानता रखने वाली एक अन्य कार रिनोल्ड स्कैला जिसका रजि. नं. एचआर 6 बीडब्ल्यू- 2744 है, जो डिप्टी जेलर जिला जेल भिवानी हरियाणा अजय कुमार बलहारा पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी 267 ब्लाक सैक्टर 35 सनसीटी रोहतक 124001 के नाम पर पंजीकृत है, पर अपनी गाड़ी की कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग कर वाहन बीमा प्राप्त करने के लिए एक आपराधिक षडयंत्र के तहत सामूहिक रूप से आपराधिक घटना को अंजाम दिया.
मुकदमें में साक्ष्य संकलन के आधार पर यश हुड्डा पुत्र मोहिन्दर सिंह निवासी ऑफिसर कॉलोनी जिला जेल स्योरन रोहतक हरियाणा व परविन्दर चहल पुत्र माह सिंह निवासी गंगाणा थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा के विरुद्ध धारा 465,482,120 बी भादवि की बढ़ोतरी की गई. मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है.