प्रदेश के चंबा क्षेत्रवासी बीते कई महीनों में हुई चोरियों के आरोपी पकड़े जाने के बाद भी चोरी की नकदी व आभूषण नहीं मिलने से खफा हैं. ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से की हैं. साथ ही ग्रामीणों ने चोरी के माल का भी खुलासा करवाने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस पर माल बरामदगी में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. डीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया है.
चंबा क्षेत्र के गांवों में बीते महीनों हुई लाखों की चोरी की घटनाओं का पुलिस ने भले ही खुलासा करने का दावा करते हुए एक महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई को अधूरा बताया हैं. बता दें कि 28 अगस्त को लगभग 20 लाख रुपये की चोरी का शिकार हुए दिखोल गांव के राजपाल सिंह ने ग्रामीणों के साथ डीएम को बताया कि उनके 20 लाख के जेवर व 5 हजार नकद चोरी हुए हैं.
लेकिन पुलिस ने पकड़े गये चोरों से मात्र एक नथ, एक जोड़ी कंगन व एक जोड़ी पायल ही बरामद की है. इससे गांव वालों के चोरी हुए माल की भरपाई नहीं हो पा रही है. इसी तरह से एसआरटीसी कॉलोनी के महिपाल, थान गांव के सुरेश, ठेलारी के संजय रावत, हड़म तल्ला के मनमोहन कोठारी, ब्लाक रोड़ चंबा की बीना रावत, बुडोगी के रविंद्र चौहान और बटखेम के भवानी दत्त के घरों पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया, रविंद्र ने भी पुलिस से चोरी गए माल बरामद करवाने की मांग की है.