देहरादून: क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. शुक्रवार को डॉ अग्रवाल ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के ही अथक प्रयासों का परिणाम था कि भारतीय संघ में भारत की सभी रियासतों का सफलता पूर्वक विलय हुआ. इस विलय ने भारत को एक राष्ट्र के रूप में सशक्त और समृद्ध बनाया.
डॉ अग्रवाल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रवाद की अलख को युवाओं में जगाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाते थे, जिनके एक आदेश में लाखों युवा तत्पर रहते थे. पटेल जी के लिए मातृभूमि और राष्ट्रहित सर्वोपरि था, जिसकी झलक भारत-पाक विभाजन के समय उनके द्वारा लिए गए सख्त निर्णयों में देखने को मिल जाती है
.