पिथौरागढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान धारचूला पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार जिले के सीमांत क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने की अपील की। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प योजना के जरिए सरकार विभिन्न योजनाओं से वंचित रह गई लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पिथौरागढ़ जिले के इस सीमांत क्षेत्र से विशेष लगाव है, इसलिए सरकार चार धाम की तर्ज पर धारचूला की व्यास वैली में स्थित ओम पर्वत और आदि कैलाश की यात्रा को भी धार्मिक तीर्थाटन से जोड़ने की योजना बना रही हैं।
उन्होंने कहा कि धारचूला के व्यास और दारमा क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में बिजली पहुंचाने के लिए भारत सरकार द्वारा जल्द ही 300 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जानी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत सरकार द्वारा भारत माला मिशन योजना के अंतर्गत धारचूला से लिपुलेख तक सड़क चौड़ीकरण पर काम शुरू हो चुका है। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार