नैनीताल, नैनीताल जनपद के भीमताल विकास खंड में 2 महिलाओं के बाद अब एक 18 वर्षीय किशोरी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया है. बताया गया है कि 18 वर्षीय निकिता शर्मा पुत्री विपिन चंद्र शर्मा भीमताल-मुक्तेश्वर मार्ग पर स्थित चांफी के निकट ग्राम अलचौना के तोक ताड़ा की निवासी थी. आज शाम वह अपने घर से करीब 2 किमी दूर जंगल से लगे खेत में घास काटने गयी थी. उसके साथ 6-7 अन्य महिलायें भी थीं लेकिन बताया गया है कि अचानक कोई हिंसक वन्य जीव उसे इतनी महिलाओं के बीच से उठा ले गया. उसके गायब होने पर जब उसकी तलाश की गयी तो कुछ दूर वह हिंसक वन्य जीव के हमले से मृत मिली.
ग्राम निवासी समाजसेवी आनंद मणि भट्ट ने बताया कि निकिता के पिता विपिन चंद्र शर्मा खेती बाड़ी करते हैं. निकिता एवं उसकी बड़ी बहन देहरादून में नौकरी करते हैं जबकि छोटा भाई होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है. निकिता कुछ समय पूर्व गांव आई थी और आज वह हिंसक वन्य जीव का शिकार बन गयी. मृतका के शव को गांव में ले आया गया है. क्षेत्र में वन्य जीवों के हमले से लगातार तीसरी मौत से भय, दहशत एवं आक्रोश का माहौल है. ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष हेमा आर्य ने इस संबंध में बुधवार 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे भीमताल के विकासखंड सभागार में क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों आदि को बैठक में आमंत्रित किया है.
क्षेत्रीय समाजसेवी प्रेम सिंह कुल्याल ने बताया कि इस दौरान जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के न्यायिक अधिकारियों को भी ज्ञापन भेजा जायेगा.
हिन्दुस्थान समाचार