ऋषिकेश, मेडिकल सेल्स प्रतिनिधियों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सेल्स प्रतिनिधि संगठन के सचिव सुमित त्यागी ने कहा कि ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित हड़ताल के दौरान कर्मचारी बिक्री संवर्धन कर्मचारी सेवा की शर्त अधिनियम 1976 की रक्षा किए जाने, बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाए जाने, सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे सभी प्रकार के प्रतिबंध हटाए जाने के साथ, उनके काम का अधिकार सुनिश्चित किए जाने, चिकित्सा उपकरणों की कीमत कम किए जाने और जीएसटी हटाए जाने के साथ डाटा की गोपनीयता को सुरक्षित रखे जाने की मांग की गई है.
त्यागी ने कहा कि कंपनियों से भी उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की है कि वह प्रतिनिधियों का शोषण किया जाना बंद करें. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सचिव सुमित त्यागी, कोषाध्यक्ष पवन मानकतला, सहसचिव मनीष डबराल के अतिरिक्त योगेंद्र शर्मा, सुमित शर्मा, गौरव सकलानी, पंकज सेमवाल, अतुल भटनागर, गौरव सकलानी, देवपाल राणा, रवित त्यागी, मोहम्मद शानू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार