हल्द्वानी, गौला खनन उत्थान समिति के शिष्टमण्डल ने बुधवार को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि गौला खनन निजीकरण से वे बर्बादी की कगार पर आ गए हैं.
शिष्टमण्डल ने विधायक सुमित से कहा कि जब वे निजीकरण को लेकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करते हैं तो उनको मुकदमे की धमकी दे कर उनका धरना तुड़वा दिया जाता है. उनकी समस्या सुनकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने तुरंत एसडीएम परितोष वर्मा से फोन पर वार्ता कर उनके निराकरण के लिए उन्हें निर्देशित किया.
विधायक सुमित ने कहा कि वे किसी भी हालत में गौला खनन को निजी हाथों में नहीं जाने देंगे क्योंकि गौला से लाखों लोगों की रोजी रोटी जुड़ी हैं और सरकार इनकी रोजी रोटी छीनने का कार्य कर रही है. उन्होंने गौला खनन उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी को भरोसा दिया कि उनकी इस लड़ाई में वे सड़क से लेकर सदन तक उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं.
इस दौरान गौला खनन उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, जीवन बगड़वाल, मनोज सिंह बिष्ट, पंकज दानू, रमेश कांडपाल, इंदर सिंह नयाल, राजू चौबे, नरेंद्र राणा, सुरजीत सिंह, नफीस चौधरी, विजय बिष्ट, जगदीश उन्याल, धीरेन्द्र मेहरा, करन अधिकारी, तारा सिंह कोरंगा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार