कोरोना के कहर से भारत समेत पूरी दुनिया संभलने की
कोशिश कर रही है वहीं इस बीच इसका एक और सब वैरिएंट परेशानी का सबब बनता नजर आ रहा
है. कोरोना के इस नए रूप नाम जेएन.1 है और इसने देश में एक बार फिर डर का माहौल
बनाना शुरू कर दिया है. इसके अभी तक कुल 21 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. गोवा,
महाराष्ट्र और केरल में से ये केस सामने आ रहे हैं.
सामने आई खबरों की मानें तो अभी तक कोरोना के इस
नए सब वैरिएंट JN.1 के कुल 21 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से अकेले 19 गोवा
से जबकि केरल औऱ महाराष्ट्र से एक-एक केस दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं बीते कुछ
दिनों में इससे 16 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, तेजी से बढ़ रहे मरीजों को देखते
हुए यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तों कोरोना के इस नए
वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि उन सावधानियों को बरतना है जोकि कोरोना
के दौरान पूरे देश ने बरती थी. इस वेरिएंट का सबसे पहला केस अगस्त महिने में
लेग्जमबर्ग में दर्ज किया गया था जिसके बाद से यह दुनिया भर के कई दूसरे शहरों में
भी फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इस जेएन.1 वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ
इंटरेस्ट कहा गया है, जिससे लोगों को कोई विशेष खतरा नही गहै मगर इससे बचकर रहने
और आम नियमों का पालन करने की जरूरत है.