सोशल मीडिया और माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म एक्स में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से ही बड़ी तादाद में यूजर्स इस पर एक्सेस नही कर पा रहे हैं.हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक एक्स के सर्वर में तकनीकी दिक्कतों के चलते इसके वेबसाइट और एप्लीकेशन भी काम नहीं कर रही है.
वहीं खबरों की मानें तो अभी तक इस माइक्रोब्लागिंग साइट पर एक्सेस न कर पाने से यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते 70,000 से ज्यादा रिपोर्ट्स सामने जा चुकी है. हालांकि सर्वर के इस तरह ठप्प पड़ने को लेकर अपनी तक कंपनी की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर नही किया गया है.
एक्स प्लेटफॉर्म के यूजर्स पोस्ट, मैसेज जैसी तमाम तरह की सुविधाओं का प्रयोग नही कर पा रहे हैं. बता दें कि एक्स जिसका पुराना नाम ट्विटर था इसे न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में प्रयोग किया जाता है. वहीं अब सर्वर क्रेश होने से दुनिया भर के यूजर्स इस परेशानी का सामना कर रहे हैं.