हरिद्वार, पुलिस ने परिजनों से बिछड़ गए एक मासूम को परिजनों से मिलाया है. बच्चे के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक 5 वर्ष का बच्चा अब्दुल कलियर दरगाह क्षेत्र में अकेला रोता घूमता हुआ पुलिस को मिला.
पुलिस को मिलने पर बच्चा अपना नाम अब्दुल व अपने पिता के नाम के अलावा कुछ नहीं बता पा रहा था. बच्चे को पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से थाना कलियर लाया गया और परिजनों के बारे में जानकारी करने के लिए पुलिस ने कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में सभी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कराया. जगह-जगह पर खोए हुए बच्चे की फोटो दिखाकर परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया.
परिणामस्वरूप बच्चे के पिता शहजाद निवासी मुरादनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश अपने परिवारजनों के साथ में थाने पर आए और अपने बच्चे अब्दुल को पहचाना. उन्होंने बताया कि बच्चा दरगाह क्षेत्र में इनसे बिछुड़ गया था. काफी देर से परिजन बच्चे को जगह-जगह पर ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया.
हिन्दुस्थान समाचार