गोपेश्वर, चमोली जिले के मंडल घाटी में आगामी 25 और 26 दिसम्बर को आयोजित होने वाले दत्तात्रेय सती मां अनसूया मेले के सफल संचालन को लेकर नायब तहसीलदार धीरज राणा ने दशोली ब्लॉक सभागार में मन्दिर समिति के पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
नायब तहसीलदार ने लोनिवि को पैदल मार्ग, मन्दिर परिसर से अत्री मुनि आश्रम मार्ग तथा खल्ला मंडल की सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मंन्दिर परिसर और पैदल मार्ग में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए जल संस्थान, अलाव की व्यवस्था के लिए वन विभाग, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग तथा मन्दिर की साज-सज्जा के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित किया.
स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात करने, जिला पंचायत को साफ-सफाई की व्यवस्था करने तथा विद्युत एवं उरेडा विभाग को प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही मेलार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील की. बैठक में अनसूया मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह राणा, सचिव दिगम्बर सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा, मनबीर सिंह रावत आदि मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार