हर साल गणतंत्र दिवस समारोह पर किसी खास व्यक्ति को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने की परंपरा रही है. इसी को आगे बढाते हुए साल 2024 के समारोह के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होंगे. इससे पहले भी कई अवसरों पर फ्रांस की ओर से मुख्य लोग शामिल हो चुके हैं.
बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी न्योता भेजा गया था, मगर कुछ कारणों के चलते उन्होने कार्यक्रम का हिस्सा बनने में असमर्थतता जताई थी. इस बार 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75 वां गणतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, जोकि खुद में ही काफी खास भी रहने वाला है.
रिश्तों को मिलेगी मजबूती
इसी साल फ्रांस में जुलाई के महीने में आयोजित बेस्टाइल डे परेड में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो चुके हैं, उस समय इसकी बड़े पैमाने पर कवरेज की गई थी, वहीं जी 20 समिट में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो भारत आए थे. उन्होनें कई बैठकों में शामिल होकर भारत और फ्रांस को रिश्तों को और भी मजबूती प्रदान की थी.
मैंक्रो से पहले 5 अतिथि बन चुके हैं हिस्सा
आपको बता दें कि फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो से पहले 5 दूसरे फ्रांसिसी राष्ट्रपति भी इस भव्य समारोह का हिस्सा बन चुके हैं. आखिरी बार साल 2016 में फ्रांस के उस समय के राष्ट्रपति फ्रास्वा ओलांद गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा बन चुके हैं.