ऋषिकेश, आय से अधिक संपत्ति मामले में देहरादून की सुद्धोवाला जेल में बंद पूर्व आईएएस रामविलास यादव को कैंसर और अन्य बीमारी होने पर ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया है. यहां उनकी कई तरह की जांच की गई है. कैंसर विभाग में चिकित्सकों ने उन्हें पेट के सीटी स्कैन की सलाह दी. इसके बाद पूर्व आईएएस को वापस सुद्धोवाला जेल ले जाया गया.
रामविलास यादव को 23 अप्रैल 2022 को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि उत्तराखंड में तैनात रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. पूर्व आईएएस यादव को मई 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भी गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ आय से 2600 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
हिन्दुस्थान समाचार