हरिद्वार, उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत शुक्रवार को ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारीरियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ करते हुए अपने-अपने अनुभव से कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
फोर्स से मुखातिब होते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि सभी ऑफिसर्स निर्धारित वर्दी में निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी एरिया में पहुंचकर सभी कर्मचारियों की मौजूदगी चेक करेंगे और किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी के सम्बन्ध में शंका होने पर उसे मौके पर ही ब्रीफ करें. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. ड्यूटी में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ब्रीफिंग में अपने संबोधन के दौरान आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल ने पूर्व में हुए वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सभी प्वाइंट ये इंश्योर करें कि बिना चेकिंग कोई भी अन्दर प्रवेश नहीं करेगा. किसी भी महत्वपूर्ण ड्यूटी में तीन इंपॉर्टेंट जब, क्या और कहां महत्वपूर्ण शब्द है. आपकी ड्यूटी कहां लगी है इसको पूरी तरह ध्यान में रखें. अतिविशिष्ट महानुभाव के जनपद आगमन पर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न हो.
ब्रीफिंग के दौरान एसपी क्राइम द्वारा सभी ट्रैफिक कर्मियों को नियमित रहने और सतर्कता से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया.
ब्रीफिंग के दौरान एसपी जीआरपी, एसपी क्राइम, ट्रैफिक अजय गणपति कुंभार, एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, कमांडेंट 40वीं वाहिनी पीएसी डिप्टी कमांडेंट प्रदीप कुमार राय, 40वीं वाहिनी पीएसी सुरजीत सिंह पंवार, एएसपी काशीपुर अभय कुमार एवं अन्य ऑफिसर्स मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार